Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

तब जा के बना ये जय भारत

जब एक देश का एक ही नियम, एक मुल्क का शरहद एक। जब एक धागे में सब बध जाए, तब जा के बना ये जय भारत। उत्तर से जब दक्षिण मिला, मिला पूरब से पश्चिम । कश्मीर से मिली जब कन्याकुमारी, तब जा के बना ये जय भारत। कुछ हमने सींचा, कुछ तुमने सींचा। सब मिलके सींचे, तब जा के बना ये जय भारत। कुछ हरा मिला, कुछ केशरिया मिला। जीवन का चक्र जब जा के मिला, तब जा के बना ये जय भारत । गोरे काले का भेद भुला कर, ऊंच नीच का द्वेष मिटा कर। एक साथ जब सब मिल जाते, तब जा के बना ये जय भारत। जब तुम बोले मैं समझा, जब मैं बोला तुम समझे। जब दोनों एक श्वर में बोले, तब जा के बना ये जय भारत। - अरुण सिंह

तुम भी होते तो अच्छा होता / It would have been nice if you were too

तुम भी होते तो अच्छा होता । ये बारिश का मौसम । ये ठंडी हवा , जो मुझे छू के चली जाती है । आसमान में काली घटा । तुम भी होते तो अच्छा होता । मेरी थोड़ी सी आहट से कोयल का फड़फड़ा के उड़ जाना । घर की खिड़की से बारिश के बहते पानी को देखना । काग़ज़ की कस्ती बना के बहाना । तुम भी होते तो अच्छा होता । छोटी सी झील में हँसो का तैरना । छोटे छोटे कमल के फूलों को खिलते देखना । छोटे से कंकड़ को झील में तैराने की कोशिश करना । तुम भी होते तो अच्छा होता । ऊँचे पहाड़ी पर बैठ कर पूरे शहर को देखना । अपनी ही आवाज़ को घाटी से टकराकर सुनना । मस्ती में झूमते बादलों को छूने की कोशिश करना । तुम भी होते तो अच्छा होता । तुम भी होते तो अच्छा होता । - अरुण कुमार सिंह