तुम
भी होते तो अच्छा होता ।
ये
बारिश का मौसम ।
ये
ठंडी हवा, जो
मुझे छू के चली जाती है ।
आसमान
में काली घटा ।
तुम
भी होते तो अच्छा होता ।
मेरी
थोड़ी सी आहट से कोयल का फड़फड़ा
के उड़ जाना ।
घर
की खिड़की से बारिश के बहते
पानी को देखना ।
काग़ज़
की
कस्ती
बना के बहाना ।
तुम
भी होते तो अच्छा होता ।
छोटी
सी झील में हँसो का तैरना ।
छोटे
छोटे कमल के फूलों को खिलते
देखना ।
छोटे
से कंकड़ को झील में तैराने
की कोशिश करना ।
तुम
भी होते तो अच्छा होता ।
ऊँचे
पहाड़ी पर बैठ कर
पूरे
शहर को देखना ।
अपनी
ही आवाज़ को घाटी से टकराकर
सुनना ।
मस्ती
में झूमते बादलों को छूने की
कोशिश करना ।
तुम
भी होते तो अच्छा होता । तुम
भी होते तो अच्छा होता ।
- अरुण
कुमार सिंह
Tum bhi hote to acha hota.... Very nice 👌👌
ReplyDeleteThank you 😊
ReplyDelete