Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

सामाजिक दबाव | Social Pressure

“ अंकल जी आप बग़ल वाले ख़ाली बेंच पर बैठ जाइए , जब आप का नम्बर आएगा तो मैं बुलाऊँगा। आप बहुत थके हुए लग रहे हैं !” बैंक के लोन पास करने वाले कर्मचारी ने 58 साल के गुप्ता जी को आदर पूर्वक बोलते हुए दूसरे कस्टमर का लोन आवेदन चेक करने में मगन हो गए। गुप्ता जी भी हाथ में फ़ाइल ले कर खाली पड़ी बेंच पर बैठ गए और अपने नम्बर का इंतज़ार करने लगे। “ अरे ! गुप्ता ! यहाँ कैसे ? क्या हुआ ? क्या काम है ?” आवाज़ सुनकर गुप्ता जी भी दूसरे तरफ़ मुड़े , तो सामने देखा कि उनके पुराने मित्र नरेश जो बैंक में कर्मचारी थे उनके तरफ़ आ रहे थे ।   अरे ! तुम ! इसी बैंक में काम करते हो क्या !! “ हाँ अभी एक महीना हुआ बरेली से लखनऊ ट्रान्स्फ़र हुआ है। ”   नरेश भी नज़दीक आते हुए गुप्ता जी को गले लगाते हुए बग़ल में बैठ गए और हाल चाल पूछने लगे। यार गुप्ता तुम्हारे बेटे का एंजिनीरिंग की पढ़ायी तो समाप्त हो गयी होगी इस साल ! बहुत ही होनहार लड़का है तुम्