Get All Deals on one place कुशल अपने बेटे राजू को डान्स स्कूल ले जाते समय , घर से बस स्टॉप तक जाते हुए समझाए जा रहा था और तेज गति से बढ़ते हुए राजू का हाथ पकड़े चले जा रहा था ताकि कहीं बस छूट ना जाए । राजू भी कुशल के साथ सरपट तेज गति से चले जा रहा था “ देखो बेटा , चाहे कितना भी लेट हो जाए , रोड पार करते समय हड़बड़ाते नहीं हैं । हमेशा ज़ेब्रा क्रॉसिंग से ही रोड पार करना चाहिए। अगर ट्रैफ़िक लाइट हो तो जब तक ...
This blog is about Short Stories / कहानियां एवं लघुकथाएं , poems and motivational thoughts.