हमें अपने संघर्षों, अपने कठिनायियों से डरने की जगह, एक-दूसरे के साथ मिलकर समाधान ढूंढने की आवश्यकता है।
समस्याओं का सामना करने के लिए, एक साथ मिलकर काम करना हमेशा सबसे बढ़िया होता है।
कोई भी बड़ा काम , बड़ी मुश्किल का सामना, साथ मिलकर करने से, बड़ा से बड़ा काम भी आसान हो जाता है।
जब हम अकेले किसी समस्या का समधन ढूंढने निकल पड़ते हैं तो समाधान तो मिलता हाई। लेकिन ये नहीं पता चलता कि ये समाधान सही है या ग़लत।
हमें अपना ढूँढा हुआ समाधान तो हमेशा से ही सही लगेगा। लेकिन ये तब सही होगा, जब कोई और उसे समझ के बताए कि ये सही है।
सफलता वह है जब हम अपने सपनों की खोज में उतरते हैं, और रास्ते में मिलने वाली हर कठिनायी को एक संगीन मानते हैं।
प्यार एक अजीब सा एहसास है। जिसको सब समझ नही सकते । केवल उसी को समझ में आता है जिसको प्यार होता है । कोई इस एहसास को बता भी नही सकता । इसको केवल महसूस किया जा सकता है । यह आपके जीवन में कई बदलाव ला सकता है।
Comments
Post a Comment