राहुल जिसे किताबों और काग़ज़ों से बहुत प्यार था। उसके पास पुराने काग़ज़ों का एक भंडार था, जिसमें हर काग़ज़ पर एक नई कहानी छिपी थी। एक दिन, जब वह अपने कमरे में बैठकर पुराने काग़ज़ों को पलट रहा था, उसे एक काग़ज़ की बहुत अजीब सी आवाज़ सुनाई दी। जैसे वह काग़ज़ उससे कुछ कहना चाहता हो।
राहुल ने हैरान होकर उस काग़ज़ को उठाया। वह काग़ज़ सामान्य सा दिखता था, लेकिन उसके किनारे पर कुछ शब्द लिखे थे, जो राहुल ने पहले कभी नहीं देखे थे। वह शब्द थे, "खोया हुआ खजाना तुम्हारे सामने है।"
राहुल को यह बहुत आश्चर्य लगा। उसने उस काग़ज़ को ध्यान से पढ़ा, फिर उसकी छानबीन शुरू कर दी। काग़ज़ पर एक छोटी सी नक़्शे जैसी तस्वीर भी बनी थी। राहुल को समझ में आ गया कि यह कोई सुराग हो सकता है। उसने नक़्शे के अनुसार उस पुराने कुएँ के पास जाकर खुदाई शुरू की।
कुछ ही देर में उसे एक बक्सा मिला। बक्सा खोलते ही उसमें से एक पुराना पुस्तक निकला, जो एक गहरी रोशनी से चमक रहा था। राहुल ने पुस्तक को खोला, तो उसमें लिखा था: "सच्चा खजाना वह नहीं जो तुम्हारे पास हो, बल्कि वह है जो तुम्हारे दिल में हो।"
राहुल समझ गया कि वह खोया हुआ खजाना असल में उसका खुद का आत्मविश्वास है । उसने अपनी कड़ी मेहनत, साहस, और विश्वास को पहचान लिया। वह किसी खजाने से ज्यादा कीमती चीज़ पा चुका था – खुद को जानने का खजाना।
राहुल ने उस किताब को संभालते हुए सोचा, "असल खजाना शायद हमेशा हमारे पास होता है, बस हमें उसे पहचानने की जरूरत होती है।"
कभी-कभी हम बाहरी चीज़ों को खोजते रहते हैं, जबकि असली खजाना हमारे भीतर ही छिपा होता है और हम देख नही पाते। आत्मविश्वास और ज्ञान सबसे बड़ा खजाना हैं, जो हमें जीवन में सच्ची खुशियाँ देते हैं।
Comments
Post a Comment