कुछ देर के लिए ही सही ।
ग़मों को भुलाने का बहाना चाहिए ।
कुछ यादों को , कुछ बातों को ।
कुछ मिलने को , कुछ बिछड़ने को ।
कभी गिरने को , फिर गिर के संभल जाने को ।
कुछ देर के लिए ही सही ।
ग़मों को भुलाने का बहाना चाहिए ।
मुसीबत में लड़ने को ।
सत्य की राह में चलने को ।
हर परिस्थिति में अडिग रहने को।
दृढ़ निश्चय के साथ खड़ा रहने को ।
मन में विश्वास, जो होगा अच्छा ही होगा ।
कुछ देर के लिए ही सही ।
सभी परिस्थिति से लड़ने की , ताकत होनी चाहिए ।
- अरुण सिंह
Comments
Post a Comment