Get All Deals on one place कुशल अपने बेटे राजू को डान्स स्कूल ले जाते समय , घर से बस स्टॉप तक जाते हुए समझाए जा रहा था और तेज गति से बढ़ते हुए राजू का हाथ पकड़े चले जा रहा था ताकि कहीं बस छूट ना जाए । राजू भी कुशल के साथ सरपट तेज गति से चले जा रहा था “ देखो बेटा , चाहे कितना भी लेट हो जाए , रोड पार करते समय हड़बड़ाते नहीं हैं । हमेशा ज़ेब्रा क्रॉसिंग से ही रोड पार करना चाहिए। अगर ट्रैफ़िक लाइट हो तो जब तक ग्रीन लाइट ना हो जाए तब तक रोड पार नहीं करना चाहिए। रेड लाइट हो तो रोड पार करने का सोचना भी नहीं चाहिए और ग्रीन लाइट होने का इंतेज़ार करना चाहिए। समझे !” राजू भी कुशल के साथ चलते - चलते जवाब देता रहा “ हाँ पापा मुझे पता है। मैं ऐसा ही करता हूँ , आपने देखा नहीं ? अभी मैं रोड क्रॉस करने से पहले दाएँ - बा
This blog is about Short Stories / कहानियां एवं लघुकथाएं , poems and motivational thoughts.