"एक ब्रेड ही सेंक कर दे दो!! खाली चाय मजा नहीं आ रहा" कुशल शर्मा ने अपने पत्नी सरिता से बड़े प्यार से बोले। सरिता किचेन में जल्दी जल्दी बच्चे को स्कूल जाने के लिए टिफिन पैक कर रही थी। "वाह जी वाह!! मजे की चिंता बहुत है आपको!! आज इंटरव्यू देने के लिए नहीं जाना है क्या? कबतक बिना नौकरी के घर बैठे रहोगे? ये कल रात की रोटी बची है! इसे ही खा लेते चाय के साथ! ये वैसे भी खराब होने वाली है" सरिता ने रोटी बढ़ा दी शर्मा जी के तरफ। शर्मा जी भी चाय में रोटी डुबो कर खाने लगे और एक हाथ से दो दिन पुराना न्यूज़ पेपर के रोजगार समाचार वाले पेज पर रिक्तियां देखने में मशगूल हो गए। " अरे अरे!! एक जॉब का इंटरव्यू मिल गया। आज आखिरी दिन है। मैं जा रहा हूँ इंटरव्यू देने!!" शर्मा जी ने चिल्लाते हुए सरिता को बताया और बच्चों की तरह कूदने लगे। जल्दी से कपड़े पहन कर और जूते में हल्का फुल्का ब्रश मार कर दौड़ के सड़क पर आ गए । रास्ते में याद आया कि पेन तो घर पर छूट गया। अब पेन खरीदने के लिए रुकें तो कहीं इंटरव्यू के लिए देरी ना हो जाये। अभी शर्मा जी असमंजस में थे तब तक ऑटो ड्राइवर ने
This blog is about Short Stories / कहानियां एवं लघुकथाएं , poems and motivational thoughts.